JHARKHAND

स्कूल से आने के बाद स्नान करने गये दो भाई का तालाब में डूबने से हुई मौत गांव में पसरा मातम

स्कूल से लौटकर तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की मौत, बड़े भाई को बचाने में छोटा भी डूबादोनों भाई स्कूल से पढ़ाई करने के बाद घर वापस लौटे थे और घर के बगल में ही स्थित तालाब में नहाने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ गए हुए थे. इसी दौरान अमित कुमार नहाने के क्रम में तालाब में डूबने लगा. उसे बचाने के क्रम में छोटा भाई भी डूब गया ग्रामीणों की जुटी भीड़झारखंड के गिरिडीह जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत गोरो पंचायत के गोरो गांव में मंगलवार की दोपहर एक हृदय विदारक घटना घटी है.

इसमें दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. मृतकों की शिनाख्त गोरो गांव निवासी कालो यादव के पुत्र अमित कुमार और अंकित कुमार के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि स्कूल से घर लौटने पर दोनों भाई नहाने तालाब गए थे. इसी दौरान बड़ा भाई डूबने लगा. बड़े भाई को डूबने से बचाने के क्रम में छोटा भाई भी पानी में डूब गया. इससे दोनों सगे भाइयों की मौत हो गयी. इससे पूरे गांव में मातम का माहौल है.

बड़े भाई को बचाने में छोटा भाई भी डूबा

बताया जा रहा है कि अमित कुमार और अंकित कुमार दोनों सगे भाई थे और दोनों सियाटांड़ स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करते थे. मंगलवार को भी दोनों भाई स्कूल से पढ़ाई करने के बाद घर वापस लौटे थे और घर के बगल में ही स्थित तालाब में नहाने के लिए अपने दो दोस्तों के साथ गए हुए थे. इसी दौरान अमित कुमार नहाने के क्रम में तालाब में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए छोटा भाई अंकित कुमार ने अपने बड़े भाई को बचाने के लिए तालाब में डुबकी लगा दी. यही कारण है कि पानी अधिक रहने के कारण छोटा भाई भी डूब गया. इस तरह बड़े भाई को बचाने के क्रम में छोटा भाई भी पानी में डूब गया. इससे दोनों सगे भाइयों की मौत हो गयी.

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!