ENTERTAINMENT

बहुत समय बाद जस्टिन बीबर भारत मे करेंगे कॉन्सर्ट, जानें कब है कॉन्सर्ट

जस्टिन बीबर को हर कोई जनता है। दुनिया भर मे लोग इनके गाने की तारीफ करते है। जस्टिन बीबर पॉपुलर सिंगर हैं, जो दुनिया भर में मशहूर हैं। उनके गाने फैंस बेहद ही चाव के साथ सुनते हैं। भारत में भी जस्टिन बीबर के लाखों फैंस हैं और अब इन फैंस के लिए एक गुड न्यूज आई है। भारत मे भी लोग बड़े चाव से जस्टिन बीबर के गाने सुनते है।जस्टिन बीबर भारत आ रहे हैं और वो भी पूरे पांच साल बाद। वह आखिरी बार साल 2017 में भारत में एक कार्यक्रम का हिस्सा बने थे, जिसके बाद से ही भारतीय फैंस उनके कॉन्सर्ट का इंतजार कर रहे हैं और अब ये इंतजार भी खत्म हो गया है।

दरअसल, जस्टिन बीबर अपनी अपकमिंग एल्बम ‘जस्टिस’ के प्रमोशन के लिए वर्ल्ड टूर पर निकल चुके हैं। इसी दौरान वह भारत में भी अपनी इस नई एल्बम का प्रमोशन करते हुए नजर आएंगे। वह राजधानी दिल्ली में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करेंगे, जहां पर फैंस अपने पंसदीदा सिंगर के शो का आनंद ले सकते हैं। दिल्ली में यह कॉन्सर्ट जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 18 अक्तूबर को होगा।

जानकारी के मुताबिक, जस्टिन बीबर दिल्ली में होने वाले इस कॉन्सर्ट में लगभग 30 मिनट तक परफॉर्म करेंगे, जो फैंस के लिए एक तोहफे से कम नहीं है। जस्टिन बीबर के इस कार्यक्रम की टिकट की एडवांस बुकिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, लोग कार्यक्रम की टिकट 4 जून से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। बता दें कि जस्टिन बीबर अपनी इस एल्बम का प्रमोशन 30 देश में जाकर करेंगे। इस दौरान वह अलग-अलग जगह पर लगभग 125 कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!