स्कोर्पियो से बकरा चोरी कर भाग रहें आरोपी गिरफ्तार
रिपोटर सुनील वर्मा

जमुआ पुलिस ने सोमवार की देर रात को एक स्कोर्पियो के वाहन में चोरी का लदा वाहन समेत जब्त किया जिसमें तीन आरोपी भी शामिल है. जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने कहा कि सोमवार की देर रात को द्वारपहरी से घनश्याम मंडल पिता ढालो मंडल की दरबाजा पर बंधा बकरा को खोलकर दीपक कुमार पिता तानीक कुमार सिंह,विपिन कुमार यादव पिता युगल यादव दोनों ग्राम रामपुर डुमरा जिला पटना ,प्रभात कुमार पिता प्रमोद कुमार ग्राम बेगूसराय थाना चेरिया जिला बरियारपुर पटना में घनश्याम मंडल को बकरा को चोरी कर स्कोर्पियो संख्या BR01PL 5509 से लेकर भाग रहें थे. इन बीच बकरा का मालिक ने स्थानीय चौकीदार को इस तरह की घटना की सूचना दिया चौकीदार में बिना बिलंब किये मुझें टेलोफोनिक सूचना दिया हमने गस्ती पर निकले पदाधिकारी अशोक कुमार को स्कोर्पियो का लोकेशन ट्रैक करने के लिए 11 बजे रात वाहन जांच जमुआ पैट्रोल पंप के पास लगाने की आदेश दिया.
पुलिसकर्मियों को देखकर स्कोर्पियो चालक गाड़ी को धिमाकर चुपके से निकलने का प्रयास करता कि पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार में तीनों आरोपी को दबोचकर बकरा वाहन में रहने का दस्तावेज की मांग करने लगा मगर पुलिस की जांच पड़ताल में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया जिसमे कहा गया है की हमलोग बोकारो से एक लड़का को छोड़कर आ रहें थे.द्वारपहरी के पास एक बकरा बंधा हुआ था .हमलोगों की दिमाग काम नही किया स्कोर्पियो को रोककर बंधा हुआ बकरा को खोलकर अपना वाहन में लदा लिया ,इधर घनश्याम मंडल ने कहा कि मेरा बकरा घर की दरबाजा पर बैठा था हम सभी घर के अंदर खाना खाने गया हुआ था .
जब बकरा की मेम्यानी की आवाज सुना दौड़कर बहार निकला तो देखें कि एक सदा रंग की स्कोर्पियो में लेकर भाग रहा है. इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार को दिया . इधर जावेदन कि आधार पर जमुआ थाना प्रभारी में कांड संख्या 139/2022 के तहत मामला दर्ज कर बकरा की चोरी करने वाले तीन आरोपी को जेल भेज दिया गया है.