JHARKHAND

15सौ रुपया रिश्वत लेते एसीबी ने तिसरी बरवाडीह के रोजगार सेवक को पकड़ा

अजय प्रजापति तिसरी

तिसरी प्रखंड – तिसरी प्रखंड कार्यालय के एक कमरे में बरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक मोइनुद्दीन अंसारी बरवाडीह के संवेदक मुकेश यादव उर्फ आदित्य से तालाब निर्माण के डिमांड मारने के लिए 1500 रिश्वत लेते धनबाद एसीबी की टीम ने धर दबोच कर धनबाद ले गई । इससे तिसरी प्रखंड सह अंचल के कर्मियो में भारी हड़कंप मचा हुआ है । एसीबी टीम का नेतृत्व डीएसपी जितेंद्र सिंह कर रहे थे।

बताया गया कि बरवाडीह पंचायत से तालाब निर्माण का संवेदक मुकेश यादव उर्फ आदित्य मनरेगा योजना के तहत तालाब कर रहा है।मजदूरों का पैसा निकासी के लिये डिमांड में रोजगार सेवक दो हजार रुपए की मांग किया था।
रूपये नही देने पर बार बार टहलाने पर थक हार कर संवेदक ने एसीबी टीम धनबाद से संपर्क कर रोजगार सेवक मोइनुद्दीन को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ाने का काम किया है ।
तिसरी में एसीबी टीम द्वारा रिश्वत लेते पकड़े जाने का यह मामला पहला नही है अब तक तिसरी प्रखंड के छह लोग पकड़ाकर धनबाद जेल जा चुके है । जिसमे तिसरी थाना के एक सब इंस्पेक्टर ,एक आंगनबाड़ी प्रवेक्षिका ,एक अंचल अमीन , दो पंचायत सेवक और अब एक रोजगार सेवक सामिल है ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!