चोरी के आरोप में एक युवक को खुटी से बांध कर पीटा,पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में
रिपोर्टर: बिरू कुमार पासवान

राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी प्राणपुर पंचायत के नुरुद्दीन टोला गांव में बीते रविवार देर रात को चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने खुटी से बांध कर जमकर पिटाई की.घटना की जानकारी मिलते ही राधानगर पुलिस ने सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए युवक को अपने हिरासत में लेकर थाना लाया गया.मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नुरुद्दीन टोला गांव निवासी फैजुल आलम के घर में बीते रविवार देर रात एक अज्ञात युवक मोबाइल व पर्स चोरी कर भाग रहा था.इसी बीच रमजान में सेहरी के लिए जगे सोमवार की अहले सुबह एक महिला ने कथित चोर को भागते हुए देख लिया.वही महिला के हल्ला करने लगी.
हल्का की आवाज सुनकर आसपास के लोग जग गए और भाग रहे युवक का पीछा कर दबोच लिया. ग्रामीणों द्वारा युवक से पूछताछ करने पर वह अपना नाम माबुद शेख बताया जो की बगल के गांव का ही है.इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में धराए युवक को अर्द्धनग्न कर रस्सी के सहारे खुंटी पर लटका कर काफी देरतक बेरहमी से पिटाई कर दी.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.ग्रामीणों का दावा है कि उसके पास से चुराए गए मोबाइल व अन्य सामान बरामद कर लिया गया है.वही एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी राधानगर पुलिस को दी.इधर घटना की सूचना मिलते ही राधानगर थाना के एएसआई मनोज कुमार शर्मा दल बल के घटनास्थल पहुंचकर कर ग्रामीणों से घटना से संबंधित जानकारी ली.
वही बंधक बनाए गए युवक को ग्रामीणों से अपने कब्जे में लेकर राधानगर थाना लाया गया.इस संबंध में राधानगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि फैजुल शेख ने राधानगर थाना लिखित शिकायत दर्ज कराया है.पुलिश ने फैजुल शेख के बयान पर थाना कांड संख्या 94/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उक्त युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.