HAZARIBAGHJHARKHAND

चौपारण,बरही,बरकट्ठा,चलकुसा एवं पदमा प्रखण्ड के कुल 1048 पोलिंग पार्टियां रवाना

हजारीबाग  | हजारीबाग त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के प्रथम चरण अंतर्गत चौपारण,बरही, बरकट्ठा,चलकुसा एवं पदमा प्रखण्ड में 14 मई को होनेवाले मतदान के लिए आज शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां बिनोवा भावे विश्वविद्यालय एवं संत कोलंबस कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से से रवाना हो गईं। आज सभी पोलिंग पार्टिंयों को उनके मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया। सभी पोलिंग पार्टियों के साथ उनके सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे।

इस मौके उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा ब्रीफिंग में सभी पोलिंग पार्टियों को ससमय मतदान प्रारंभ कराने, मतदान की प्रक्रिया त्रुटिरहित संपन्न कराने, निरंतर अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहने, मतदान की प्रक्रिया लगातार जारी रखने समेत अन्य निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे द्वारा सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए। इस मौके पर विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारी व अन्य कर्मीगण उपस्थित थे।

प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा मतदान

प्रथम चरण का मतदान दिनांक 14.05.2022 (शनिवार) को प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा जो 3 बजे अपराह्न तक चलेगा। चौपारण प्रखण्ड में 324,बरही प्रखण्ड में 263, बरकट्ठा में 244, चलकुसा में 104 एवं पदमा में 113 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। कुल 5 प्रखंडों में 404049 मतदाता हैं।

मतगणना 17 मई को
प्रथम चरण की समाप्ति के बाद मतगणना दिनांक 17.05.2022 को प्रातः 08 बजे से कृषि बाजार प्रांगण, हजारीबाग में होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!