JHARKHAND

बालू लदा ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े टोटो को मारी टक्कर,टोटो ड्राइवर की मौत

स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को खदेड़ कर पकड़ा किया पुलिस के हवाले

पाकुड़ डीएवी स्कूल मुख्य पथ गोकुलपुर बिजली ग्रिड के समीप सुबह लगभग 7:30 बजे तेज़ रफ्तार से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़ी एक टोटो को टक्कर मार दी।टोटो में बैठे टोटो ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। ट्रेक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर भागते के क्रम में गोकुलपुर गांव के पास ग्रामीणों ने धर दबोचा है। नगर थाना की पुलिस को खबर मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

साथ ही साथ बालू लदे हुए ट्रैक्टर तथा ड्राइवर को पकड़ कर नगर थाना पाकुड़ ले गई है। बालू लदे ट्रैक्टर पाकुड़ मुख्य पथ से गांव की तरफ जा रही थी तथा टोटो पाकुड़ मुख्य पथ के दिशा में जाने के लिए खड़ी थी।ट्रैक्टर ड्राइवर का नाम गणेश याधव बताया जा रहा है।पुलिस प्रशासन के द्वारा कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है। ग्रामीण तथा स्थानीय लोगों को आक्रोश है कि आए दिन हमेशा इस तरह का दुर्घटना घटती ही रखी है।तथा जिस समय यह घटना घटी है काफी संख्या में डीएवी स्कूल के बच्चे रोड पर पैदल चलते हैं।स्थानीय लोगों द्वारा तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलने की जानकारी पुलिस को देने पर भी किसी प्रकार कार्यवाही नहीं किया जाता है। जिसके कारण आज इस तरह का एक बड़ी घटना ट्रैक्टर द्वारा घट गई। इसका जिम्मेदार कौन है?

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!