चतरा उपायुक्त अंजली यादव के अध्यक्षता में जिले में चल रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को लेकर की गई समीक्षा बैठक
चतरा जिला ब्यूरो सुजेक सिन्हा

चतरा- चतरा/ बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया गया। संवेदक के लापरवाही के कारण लंबित योजनाओं को अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है वैसे संवेदक को चिन्हित कर करें ब्लैक लिस्टेड-उपायुक्त, चतरा। चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त, अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट एवं विशेष केन्द्रीय सहायता फंड, रूबर्न मिशन अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला खनिज फाउन्डेशन ट्रस्ट एवं विशेष केन्द्रीय सहायता फंड, रूबर्न मिशन अन्तर्गत भवन निर्माण कार्य, भवन मरम्मती, पुल, पुलिया, मॉडल स्कूल, आंगनबाड़ी, पीसीसी, जिला पुस्ताकालय, इण्डोर स्टेडियम सहित अन्य संचालित योजनाओं कि बारी-बारी से समीक्षा की गई। साथ ही वैसे कार्य जो पूर्ण कर लिए गए है उसका भुगतान अभी तक लंबित है उसे जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर भुगतान करने का निर्देश दिया गया। वैसे कार्य भुगतान नहीं होने के कार अभी तक लंबित है उसका भुगतान शीघ्र भुगतान करते हुए कार्य पूर्ण कराते हुए संबंधित विभाग को सुपूर्द करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा की जर्जर स्थिति में आ चुके वैसे भवनों को चिन्हित कर कंडम घोसित करें। वर्षाऋतु आने से पूर्व भूमि से जुड़े कार्यों को ससमय पूर्ण करने को लेकर दिया गया निर्देश। जिले के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक मॉडल स्कूल योजना के तहत भवन को अगले तीन माह में पूर्ण कराने को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया। साथ ही वैसे लंबित योजनाओं को जो अभितक पूर्ण नहीं किया गया है उन योजनाओं को चिन्हित करते हुए संबंधित संवेदकों को ब्लैक लिस्ट की सूची में शामिल करने के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्ड/ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल/पेयजल एवं स्वच्छता/ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल समेत अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।