प्रखंड हंटरगंज के प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी हंटरगंज के अभिषेक पांडे द्वारा किया गया समीक्षा बैठक
रिपोर्टर ओम प्रकाश कुमार हंटरगंज

हंटरगंज: प्रखंड के प्रखंड सभागार में प्रधानमंत्री आवास मनरेगा भुगतान लंबित आवास एवं लंबित योजनाओं पर पंचायत वार पंचायत सचिव एवं स्वयंसेवकों के बीच बारी-बारी से सभी योजनाओं पर किया गया| समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पांडे द्वारा यह निर्देश दिया गया| कि पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक एवं बीएफटी सभी योजनाओं को योजनाओं की प्रगति पर ध्यान दें और ससमय सभी योजनाओं को पूर्ण कर उसकी भुगतान करें| प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहम्मद नजीर को निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास के डीले आवास एवं सेकंड किस्त भुगतान किए गए|
लाभुकों को नोटिस कर जल्द से जल्द पूर्ण कराने का कार्य करें| साथ ही पंचायत सचिव एवं स्वयंसेवकों को सख्त निर्देश दिया गया कि ससमय आवास पूर्ण नहीं होता है| इसकी जिम्मेवारी पंचायत के संबंधित कर्मी होंगे लाभुको को नोटिस देकर उसे जल्द से जल्द कार्य करने के दिन तक दवाई लेने बताएं और लंबित आवास भुगतान आवास भुगतान जल्द से जल्द करें| सभी पंचायत के पंचायत सचिव एवं स्वयंसेवक बैठक में उपस्थित हुए जिसमें पंचायत सचिव शंभू प्रसाद दांगी योगेश पांडे पुनीत दास व स्वयंसेवक चैतू कुमार उदय कुमार यादव कंचन कुमार विपिन कुमार ओम प्रकाश कुमार राजू पासवान प्रवीण कुमार संतोष कुमार गुप्ता मदन कुमार देवराजजीत देवदीप सूरजदीप बैठक में उपस्थित हुए