JHARKHAND
एग्यारकुण्ड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सभी थाना और ओपी प्रभारी के साथ बैठक किया गया

एग्यारकुण्ड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को सभागार कक्ष में पंचायत चुनाव के संबंध में सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों के साथ बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारियों विनोद कुमार कर्मकार द्वारा सभी थाना और ओपी प्रभारी को क्षेत्र में शांतिपूर्ण रूप से चुनाव करवाने को लेकर दिशा निर्देश दी गई ।
बैठक में अंचल अधिकारी अमृता कुमारी गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय कुमार उरांव , चिरकुंडा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, मैथन थाना प्रभारी माइकल कोड़ा, कुमारधुबी ओपी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह सहित पंचायत सेवक उपस्थित थे।