मिर्जाचौकी के महादेववरण स्थित शिवबाला माँ पार्वती मंदिर से प्रतिमा के साथ निकाला भव्य शोभायात्रा

मिर्जाचौकी के महादेववरण स्थित शिवबाला में नवनिर्मित मां पार्वती मंदिर में प्रतिमा स्थापना को लेकर श्रद्धालुओं ने मां की प्रतिमा के साथ निकाला भव्य शोभायात्रा , सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी स्थित महादेवरन शिव मंदिर में नवनिर्मित मां पार्वती के मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में माता पार्वती , गणेश जी , कार्तिक जी के साथ नंदी जी की मूर्ति के साथ भारी संख्या में भक्तजनों ने मिर्जाचौकी में भव्य शोभायात्रा निकाला जिसमें हजारों हजार की संख्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा ।

यह शोभायात्रा शिव मंदिर से होकर मिर्जाचौकी बाजार लोहरपट्टी गांधीनगर मिर्जाचौकी फाटक नयाटोला गैलेक्सी फील्ड गया तथा पुनः वापस वर्णवालपट्टी चौधरीपट्टी होते हुए शिव मंदिर को पहुंचा इस शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ भक्तगण झूमते नृत्य करते शोभायात्रा में शामिल हुए वही संध्या के वक्त मिर्जाचौकी बाजार पूरा भक्तिमय में गुंजायमान रहा तथा मंदिर प्रांगण भी भक्तों से गुलजार रहा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!