निरसा स्थित महामाया फ्यूल्स में छापेमारी भरी मात्रा में अवैध कोयला के साथ एक कोयला लदा ट्रक जप्त

मनोज कुमार सिंह ब्यूरो चीफ

निरसा में अवैध कोयले का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां पुलिस भी इस अवैध कारोबार को रोक लगाने में विफल साबित हो रही है। रात्रि 11बजे छापामारी किया। लगातार S. D.M. और C. O. छापेमारी कर भारी मात्रा अवैध कोयला बरामद किया गया। वही कोल माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में धनबाद एसडीएम और निरसा सीओ के नेतृत्व में निरसा स्थित महामाया फ्यूल्स में छापामारी कर लगभग 350 टन अवैध कोयला साथ कोयला लदा एक ट्रक भी जप्त किया गया है.

वही भट्टे मालिक के इतने मनोबल बढ़ हे कि देर रात छापेमारी के बाद भी सुबह मे साईकिल व मोटरसाकिल के माध्यम से अवैध कोयला लिया जा रहा था। बताया जा रहा है कि उक्त भट्टे का संचालक रमेश गोप का है। छापेमारी के संबंध में निरसा अंचल अधिकारी नितिन शिवम गुप्ता ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर उपायुक्त के आदेश अनुसार छापेमारी किया गया जिसमे 350 टन अवैध कोयले के साथ एक कोयला लदा ट्रक को भी जप्त किया गया, अवैध कारोबारी के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी आगे की कार्यवाही कर रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!