हड़ताल के मूड में 9 बैंक, हो सकती है आपको परेशानी

जून माह के आखिरी सप्ताह में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर जाने की आकांशा जताई जा रही है। नौ बैंक यूनियनों की एक संयुक्त संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी पहले ही दे दी थी। हड़ताल की तारीख 27 जून, दिन सोमवार तय हो चुकी है।
हड़ताल की स्थिति में ग्राहकों को अपना जरूरी कामकाज 24 जून, दिन शुक्रवार तक निपटा लेना होगा। इसके बाद 25 जून को माह का चौथा और आखिरी शनिवार है, इस दिन अधिकतर बैंकों में कामकाज होने की संभावना नहीं है। 26 जून को रविवार है, जो साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है। वहीं, 27 जून को सोमवार है, इसी दिन हड़ताल की चेतावनी दी गई है।
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने यूएफबीयू की बैठक के बाद कहा कि उनकी मांगों में सभी पेंशनभोगियों के लिए पेंशन योजना में संधोशन और राष्ट्रीय पेंशन योजना को खत्म करना है। इसके अलावा सभी बैंक कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना भी शामिल है।