नक्सल क्षेत्र तिसरी प्रखंड के बूथों पर 11 बजे तक 41 प्रतिशत हुई मतदान

तिसरी प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतदान हेतु अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित खटपोक , मानसाडीह, थानसिंगडीह , लोकाई पंचायत के बूथों पर एसएसबी , जैप, सैट,सीआरपीएफ ,रेल पुलिस ,जगुआर पुलिस और जिला पुलिस तैनात है तिसरी प्रखंडस्त्रीय कंट्रोल रूम के अनुसार समय करीब 11 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो चुका है । महिला पुरुष मतदाता कड़ी धूप में में कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे है।

कुल 189 पदों के लिए 269 प्रत्याशी यहां चुनाव मैदान में हैं.15 पंचायतों के लिए कुल 189 पदों के लिए मतदान हो रही है 269 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 15 मुखिया पद के लिये 87 , जिला परिषद् सदस्य 2 पद के लिये 15 , पंचायत समिति 19 पद के लिये 88 और वार्ड के 102 पदों के लिए 254 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल 67 हजार 320 महिला पुरुष मतदाता मतदान करेंगे.तिसरी प्रखंड में कुल 189 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 36 सामान्य, 100 संवेदनशील और 53 अतिसंवेदनशील हैं 86 विद्यालय भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें 14 भवन सामान्य क्षेत्र, 47 विद्यालय भवन संवेदनशील और 25 विद्यालय भवन अतिसंवेदनशील क्षेत्र में हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!