JHARKHAND

देश मे कोरोना के 2226 नए मामले, पिछले 24 घंटो मे 14955 एक्टिव मरीज़

देश में कोरोना महामारी के हालात अब धीरे धीरे सुधर रहे हैं। इससे संक्रमितों की संख्या में काफी कम हो गयी है। रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार से कम आने लगी है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 2226 नए मामले सामने आए। वहीं, 2202 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिली। देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 14955 हो गई है।

देश में अब तक 4,25,97,003 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 5,24,413 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण जारी है। इस दौरान 14,37,381 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। देश में अब तक 1922866524 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवा चुकी है।

ये देश बढ़ा रहा चिंता

भारत में कोरोना के केस भले ही कम हो गए हों, लेकिन कुछ देश अभी भी दुनिया की चिंता बढ़ा रहे। जिसमें नॉर्थ कोरिया का भी नाम शामिल है। WHO के मुताबिक पिछले हफ्ते वहां पर 2.32 लाख लोग बुखार से पीड़ित मिले। ये देश दूसरे देशों से ज्यादा संबंध भी नहीं रखता है, जिस वजह से वहां पर दवाओं, वैक्सीन आदि की भारी कमी है, जिस वजह से लोगों को ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं।

शनिवार को आए 2323 मामले

वहीं, शनिवार को देश में पिछले 24 घंटों में कुल 2,323 नए मामले दर्ज किए गए थे। 556 ताजा संक्रमणों के साथ केरल में सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए गए। सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में 556 मामलों के साथ केरल सबसे आगे। दिल्ली में 530 मामले, महाराष्ट्र में 311 मामले, हरियाणा में 262 केस हैं और उत्तर प्रदेश में 146 मामले सामने आए थे। शनिवार को कोरोना से 25 मरीजों की मौत हुई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!