CRIMEGIRIDIHJHARKHAND

22 वर्षीय विवाहिता ने दहेज पडताड़ना से तंग होकर कुँए में कूदकर दी जान

रिपोर्टर_बजरंगी महतो

गिरिडीह- गिरिडीह जिला के पचंबा थाना क्षेत्र स्थित सिकदारडीह गांव में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने अपने मायके के एक कुएं में कूदकर जान देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतिकाके परिजनो ने बताया कि फरहीन परवीन पिता खुर्शीद सेख उर्फ बाबुन की पुत्री है | इनकी शादी 04 वर्ष पूर्व पूर्णानगर श्रीरामपुर निवाशी साजिद सेख पिता खजमुद्दीन सेख के साथ हुई थी,।मृतिका के पिता ने बताया कि ससुराल में लगातार दहेज की मांग को लेकर मेरी बेटी फरहीन परवीन को परेशान किया जा रहा था | बेटी के साथ मारपीट एंव दुर्व्यवहार किया जाता था | ससुराल वाले मुझे और मेरे परिवार वालो को बेटी से मिलने नही दिया जाता था, मृतिका के दो बच्चे हैं।,

मेरी बेटी को उनके ससुराल वालों ने मारपीट कर उनके बेटे को छीनकर घर से बाहर निकाल दिया| जो कि बेटी किसी तरह जान बचाकर मायके पहुंची थीं|  मैं गरीब हूं जिसके कारण मेरी बेटी मुझसे दहेज की बात छुपाती रही और बर्दाश्त नहीं कर पाने की स्थिती में कुएं में कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना पाकर पचम्बा थाना पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह भेज दिया ,और पूरी मामले की छानबीन में जुट गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!