तिसरी प्रखंड आठवी बोर्ड परीक्षा 1850 में 1632 छात्र हुए सामिल, 218 छात्र रहे अनुपस्थित
अजय प्रजापति तिसरी

आठवी झारखंड बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को तिसरी प्रखंड में कुल नौ परीक्षा केंद्र पर 1850 छात्रों को सामिल होना था 1632 सामिल हुए 218 छात्र परीक्षा देने केंद्र पर परीक्षा देने नहीं पहुंचे । तिसरी मुख्यालय स्थित +टू अग्रवाला उच्च विद्यालय में 388 छात्र को परीक्षा में सामिल होना था 361ही सामिल हुए 27अनुपस्थित रहे ,तिसरी ब्रमासियां +टू उच्च विद्यालय चंदौरी 219 में 195 ने परीक्षा दिया 24अनुपस्थित रहे ,मध्य विद्यालय मानसाडीह 74में 54 बच्चो ने ने परीक्षा दिया 20अनुपस्थित रहे।
नयनपुर विद्यालय 325 में 262 ने परीक्षा दिया 63अनुपस्थित रहे,उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुमगी 181में163 ने परीक्षा दिया18 अनुपस्थित रहे। उत्क्रमित उच्च विद्यालय खिजुरी 68में 49ने परीक्षा दिया 19अनुपस्थित रहे। मध्य विद्यालय भंडारी में131में126ने परीक्षा दिया 05 बच्चे अनुपस्थित रहे। किसुटांड मध्य विद्यालय 254में 229ने परीक्षा दिया 25 बच्चे अनुपस्थित रहे। मध्य विद्यालय तिसरी बालक 210में 193छात्रों ने परीक्षा दिया 17छात्र अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्र पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो जमालुद्दीन ने भ्रमण कर निरीक्षण किया । उन्होंने कहा झारखंड सरकार के निर्देसानुसार आठवी बोर्ड परीक्षा में सामिल सभी छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर शुद्ध भोजन कराया गया ।