15 साल के ड्रोन एक्सपर्ट ने यूक्रेन सेना के लिए किया कमाल, रूस को हुआ नुकसान

ये हैं 15 साल के एंड्री पोक्रासा(Andriy Pokrasa) अपने एक छोटे से ड्रोन से रूसी काफिले की जासूसी करके उसके मूवमेंट्स की जानकारी यूक्रेनी सेना को देते आए हैं। एंड्री और उनके 41 वर्षीय पिता स्टानिस्लाव(Stanislav) ने जब 24 फरवरी को रूसी सेना के अटैक के बाद हफ्तेभर तक काफिले की जासूसी की थी। एंड्री ने कहा कि वो उनके जीवन के सबसे डरावने पल थे, जब उन्होंने अपने गांव के करीब रूसी टैंकों और ट्रकों के विशाल काफिले को आगे बढ़ते देखा। उन्होंने ड्रोन से इसकी तस्वीरें-वीडियो लिए और फिर अपनी यूक्रेन की सेना को भेज दिए। स्टानिस्लाव ने हाल में इसका खुलासा करते हुए गर्व से कहा कि उनका बेटा एक बेहतर ड्रोन पायलट है। कहा जा रहा है कि पिता-बेटे की इस जासूसी के बाद 20 से अधिक रूसी सैन्य व्हीकल्स को नष्ट कर दिया गया । इनमें फ्यूल टैंक और अन्य टैंक शामिल थे। बता दें किरूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को 13 जून को 111 दिन हो गए हैं।
अब तक 2600 से अधिक मिसाइल हमले
युद्ध शुरू होने के बाद से रूस ने अब तक 2,606 क्रूज मिसाइलें यूक्रेन पर दागी हैं। राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने 12 जून को एक संबोधन में कहा कि यूक्रेन को मार्डन मिसाइल डिफेंस सिस्टम्स की आवश्यकता है। वहीं, यूक्रेन की आज़ोव नेशनल गार्ड रेजिमेंट के पूर्व कमांडर मक्सिम ज़ोरिन ने 12 जून को कहा कि स्टील प्लांट में मारे गए लोगों में से 220 के शव कीव भेज दिए गए हैं।