14 दिन की रिमांड पूरी, भेजा जा सकता है जेल, पूछताछ में हुए अहम खुलासे

रांची– आज कल पूजा सिंगल मनरेगा घोटाले को लेकर सुर्खियों मे बनी रहती है। खनन लीज और मनरेगा से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार की गईं निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को बुधवार को ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय) की रांची स्थित विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। उमीद है की पूजा सिंगल को आज ED रिमांड से जेल भेज सकती है।सिंघल विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में उपस्थित होंगी। सिंघल की रिमांड अवधि आज समाप्त हो रही है। ईडी ने सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया था।
गत 20 मई को उन्हें तीसरी बार रिमांड पर लिया थाा।सिंघल से 14 दिनों तक रिमांड में रखकर लगातार पूछताछ की गई है। बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेजा जा सकता है। सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन सिंह से 13 दिनों तक पूछताछ के बाद 20 मई को उसे जेल भेज दिया गया। ईडी की ओर से दोनों से की गई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं।