गिरिडीह सहीत आस पास के क्षेत्रों में मनाई गई बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती
रिपोर्टर_बजरंगी महतो

आज गिरिडीह के अलावे आस पास के क्षेत्रों में भारतीय संविधान के निर्माता प्रख्यात अर्थशास्त्री कानूनविद समता स्वतंत्रता और समरसता के प्रतीक बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई। गिरिडीह के ऑफिसर्स कालोनी स्थित अंबेडकर भवन सह पुस्तकालय में जयंती समारोह आयोजित की गई जिनमे बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित सदर विधायक, जेएमएम नेत्री प्रमिला मेहरा, रविदास महासभा अध्यक्ष कमल दास समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने किया।