नाकीर टोला में अगलगी की घटना में 12 घर जलकर राख, कई मवेशी जले,जान बचाकर भागे लोग
रिपोर्ट :- बीरू पासवान , उधवा

राधानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाकीर टोला गांव में आग लगने से 12 घर जलकर राख हो गया । इस दौरान लोग घरों से निकल कर अपनी जान बचाई ।वही घर में मौजूद कई मवेशी भी इस आगलगी की चपेट में आ गए ।वही इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया ।ग्रामीण तथा अग्निशामक के कर्मियों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका ।जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलासगाछी पंचायत के नाकीर टोला गांव में अचानक एक घर में आग लग गई. तेज हवा चलने के कारण देखते ही देखते आग अपना रौद्र रूप धारण करते हुए आसपास के 12 घरों को अपनी चपेट में ले लिया ।
.घटना की जानकारी ग्रामीणों ने राधानगर पुलिस को दी.घटना की सूचना मिलते ही राधा नगर पुलिस ने फायर बिग्रेड की टीम को घटनास्थल पर भेज दिया. ग्रामीण तथा दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत करने के बाद की तरह आग पर काबू पाया जा सका. तब तक 12 घर जलकर राख हो गया है.।आग लगी पीड़ित परिवारों का कहना है कि हम सभी लोग अपने घर में ही थे तभी अचानक चारों तरफ धुआं उठने लगा देखते ही देखते घरों के अंदर आग प्रवेश करने लगा आंख की लहर इतनी तेज थी कि घर में रखे मवेशियों को भी नहीं निकाल पाए घटना में वह भी जलकर राख हो गया है लोग किसी तरह अपने घरों से जान बचाकर बाहर निकले. अगलगी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है.