शादी समारोह से उठा ली नाबालिग लड़की किया सामूहिक दुष्कर्म:दोस्तों को फोन कर बुलाया फिर किया सामुहिक दुष्कर्म,आरोपी दे रहे हैं अब जान से मारने की धमकी

शादी में शामिल होने गयी नाबालिग युवती को कुछ युवक जबरन उठा ले गये। रेप के बाद अपने कुछ औऱ दोस्तों को फोन किया। दोस्त भी पहुंचे और नाबालिग के साथ रेप किया और सभी फरार हो गये। घटना गुमला सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
शादी समारोह से नाबालिग का अपहरण फिर बलात्कार
गुमला सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी थी। बारात किसी दूसरे गांव से आयी थी। शादी में जश्न, नाच गाना चल रहा था। इस शादी में शामिल होने इसी गांव की रहने वाली 10 क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा भी आयी थी। रात करीब 11 बजे पीड़िता को स्कूटी में बैठाकर जबरन ले गये। गांव से थोड़ी दूर पर सुनसान इलाके में एके पेड़ के नीचे गाड़ी रोकी और दोनों ने मिलकर नाबालिग युवती के साथ रेप किया। इसके बाद फोन कर अपने तीन दोस्तों को बगीचा में बुलाया और पांचों ने मिलकर फिर सामूहिक बलात्कार किया । पीड़िता चीखती रही लेकिन आरोपी नहीं मानें और उसके साथ मारपीट भी की। देर रात करीब 1 बजे पीड़िता को आरोपियों ने पीड़िता को छोड़ दिया।
घरवाले देर रात तक करते रहे नाबालिग बच्ची की तलाश
पीड़िता के शादी समारोह से देर रात तक नही लौटने के बाद परिजन परेशान थे। उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन वो कहीं नहीं मिली। देर रात पीड़िता पैदल अपने घर लौटी और माता – पिता को पूरी बात बताई। घटना में शामिल दो आरोपियों के संबंध में जानकारी दी। सुबह होने पर बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण दोनों आरोपियों के गांव पहुँचे, गांव वालों ने एक आरोपी की पकड़कर पिटाई भी कर दी। मामले को सुलझाने के लिए गांव में बैठक हुई।
पुलिस कर रही है आरोपियों के गिरफ्तारी की तैयारी
दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई।आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया और इस घटना में शामिल अन्य तीन लोगों के नाम भी बताए। बैठक में आरोपी के गांव वालों ने आरोपियों का ही साथ देना शुरू कर दिया। दूसरे गांव से आये लोगों को धमकाया कि अगर पुलिस में शिकायत की तो ठीक नहीं होगा। मामला को दबाने के लिए दवाब डालने लगे । पीड़िता, उसका परिवार वाले गांव से लौट आये। शुक्रवार को परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है। घटना के बाद पीड़िता काफी डरी सहमी हुई है।आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता व उसके परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है।पुलिस पीड़िता से थाने में पूछताछ कर रही है।साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी भी की जा रही है।