रेल की पटरी पर मिली नाबालिग की लाश:अर्द्धनग्न हालत में मिली लाश, पुलिस बता रही है प्रेम प्रसंग का मामला, परिजनों का आरोप बड़ी साजिश

दुमला में रेल की पटरी पर 15 वर्षीय नाबालिग की लाश मिली है। लाश पर से कुछ कपड़े भी गायब थे, लाश पटरी पर अर्द्ध नग्न अवस्था में पड़ी थी। घटना दुमका के शिकारीपाड़ा में दुमका-रामपुरहाट रेलखंड इलाके में सिमलती गांव की है। लाश पोल संख्या 151 के पास मिली है। लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
नोटबुक से हुई नाबालिग की पहचान
लाश के पास से एक नोटबुक भी मिला है जिससे यह पता चल रहा है कि मृतक छात्रा नौंवी क्लास की छात्रा है। नोटबुक पर जिस स्कूल का नाम दर्ज है वह यहां से काफी दूर है। छात्रा यहां तक कैसे पहुंची यह बड़ा सवाल है। किशोरी अर्द्ध नग्न थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो संभव है कि नाबालिग बच्ची के साथ पहले बलात्कार हुआ हो उसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी है। लाश देखकर अनुमान लगाया जा सकता है क घातक हथियार से सिर पर प्रहार किया गया है। इधर मामले की जांच कर रही शिकारीपाड़ा पुलिस का मानना है कि किशोरी का किसी के साथ प्रेम प्रसंग था और उस प्रेमी के साथ कोई विवाद हुआ होगा। विवाद होने के बाद उसने सिमलती के रेलवे लाइन में आकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस बता रही है प्रेम प्रसंग का मामला
शिकारीपाड़ा पुलिस इसकी जांच कर रही है। थाना प्रभारी उमेश राम का कहना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है। प्रेमी से किसी बात के विवाद के बाद मारपीट शुरू हुई और प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। लाश रेलवे पटरी पर इसलिए छोड़ दी ताकि इसे आत्महत्या साबित कर सके।
परिजनों ने कहा, बड़ी साजिश
परिजन इसे बड़ी साजिश बता रहे हैं परिजनों का कहना है कि घर से घटना स्थल की दूरी काफी अधिक है। वह खुद नहीं गई होगी। अगर आत्म हत्या करनी होती, तो घर के बगल से ही ट्रेन की पटरी गुजरी है। आखिर क्यों वह उतनी दूर जाती है। परिजनों को पुलिस ने गुरुवार को सूचना देकर बताया। सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और शव की पहचान कर ली। मृतका दो बहन एवं एक भाई में सबसे छोटी थी। शिकारीपाड़ा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।