राष्ट्रीय यादव सेना में निकाला आक्रोश मार्च,72 घंटे के अंदर दोषी डीलर इरफान की गिरफ्तारी की मांग
30 अगस्त को होगा धरना प्रदर्शन और होगा चक्का जाम

गिरीडीह/जमुआ
राष्ट्रीय यादव सेना की एक बैठक जमुआ साहू धर्मशाला परिसर में हुई यादव सेना प्रदेश अध्यक्ष शोभा यादव और युवा प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा यादव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव और संचालन जिला युवा अध्यक्ष डब्लू यादव ने किया
बैठक में समाज की मजबूती और सशक्तिकरण पर विचार विमर्श किया गया लोगो ने पिछले 12 अगस्त को लताकी की घटना पर वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि महिला पर किए गए झूठे मुकदमे को वापस लिया जाय घटना का निन्दा निंदा किया और मांग किया कि 72 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की जाए अन्यथा जमुआ चौक मंगलवार से जाम किया जाएगा सेना में स्थानीय थाना को एक अल्टीमेट दिया कि मौके पर राष्ट्रीय यादव सेना प्रदेश अध्यक्ष शोभा यादव पुलिस प्रशासन पर भी जमकर बरसे और मांग किया कि पीड़िता पर किया गया मुकदमा 2 दिनों के अंदर वापस लिया जाए साथ ही दोषी इरफान अंसारी को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए अन्यथा राष्ट्रीय यादव सेना के लोग चुप नहीं बैठेंगे क्योंकि यदुवंशी समाज सामाजिक सौहार्द को मानने वाले होते हैं, सामाजिक गंगा जमुना तहजीब को लेकर के चलने वाले होते हैं .शोभा यादव ने मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों से आग्रह किया कि ऐसे दोषी को अविलंब पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाए ताकि दोनों समुदायों के बीच शांति सौहार्द और अमन चैन बना रहे वहीं जिला धर्मेंद्र यादव ने कहा कि दोषी की गिरफ्तारी 72 घंटे के अंदर नहीं हुई तो मंगलवार से जमुआ चौक जाम रहेगा और किसी भी प्रकार की उत्पन्न स्थिति के जिम्मेवार पुलिस प्रशासन की होगी वही युवा प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा यादव ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मांग किया क्या KGN महिला स्वयं सहायता समूह का अनुज्ञप्ति रद्द किया जाए अन्यथा हम लोग जिला कार्यालय को भी घेरने का काम करेंगे
प्रतिवाद मार्च में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव,जिला युवा अध्यक्ष डब्लू यादव ,जिला छात्र अध्यक्ष पवन कुमार, प्रोफेसर सतीश यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शत्रुधन यादव,जिला छात्र मंत्री सुभाष कुमार यादव,जिला संगठन मंत्री विकास कुमार यादव , निरंजन यादव, जमुआ जागेश्वर यादव,
रिपोर्ट- सुनील वर्मा