माओवादियों के साथ मुठभेड़ में झारखंड जगुआर फोर्स के दो जवान शहीद, CM सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में माआवोदियों के साथ मुठभेड़ में झारखंड जगुआर फोर्स के दो जवान शही हो गए. पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, यह मुठभेड़ सोमवार (14 अगस्त) देर रात को टोंटो पुलिस थाना क्षेत्र में तुम्बाहाका और सरजोमबुरू गांवों के बीच एक जंगल में हुई.

पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि, ‘माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और कांस्टेबल गौतम कुमार नामक के दो जवान मारे गए.’ उन्होंने बताया कि इलाके में शीर्ष माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), कोबरा, झारखंड जगुआर फोर्स और जिला सशस्त्र पुलिस के संयुक्त दल ने व्यापक पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को आते देख माओवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में दो जवानों की मौत हो गयी.

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

सोशल मीडिया ‘एक्स’ (पहले यह ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर किये गये पोस्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ‘ पश्चिम सिंहभूम जिले में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के दो सैनिकों अमित तिवारी और गौतम कुमार की शहादत की दुखद खबर मिली. ईश्वर इन दिवंगत आत्माओं को शांति दे तथा उनके शोक संतप्त परिवारों को इस कष्ट को सहने की क्षमता दे. इन वीर शहीदों के अदम्य साहस और वीरता को हमारा बार बार नमन.’

जनवरी से ही चल रही है सघन तलाशी

इस घटना से कुछ दिन पहले इसी इलाके में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गयी थी और एक अन्य घायल हो गया था. इलाके में शीर्ष माओवादियों की गतिविधियों के मद्देनजर जनवरी से ही जिले के कोल्हान कोर इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उन माओवादियों में वांछित नक्सली मिसिर बेसरा भी शामिल है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!