भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहुंचे पाकुड़, विशाल पैदल मार्च में हुए सम्मिलित

रिपोर्ट- सतनाम सिंह

पाकुड़: भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा झारखंड की सत्ता पर एक बहुरूपिया बैठा है। उन्होंने कहा कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और उनका पूरा परिवार राज्य का बेड़ा गर्क करने में लगा है। शुक्रवार को पाकुड़ पहुंचे भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अटल चौक से गांधी चौक तक विशाल पैदल मार्च में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह बताना चाहिए कि उनका असली पता-ठिकाना क्या है।

जमीनों के दस्तावेजों को दिखाते हुए कहा कि रांची, बोकारो, धनबाद समेत राज्य के कई हिस्सों में मुख्यमंत्री व इनके परिवार के सदस्यों ने अलग-अलग पता दिखाकर जमीन ली है। इस दरम्यान सीएनटी एक्ट समेत तमाम कानूनी प्राविधानों का जमकर दुरुपयोग हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुरूपिया को राज्य की सत्ता पर बैठे रहने का कोई हक नहीं है। भाजपा मुख्यमंत्री को हटाने के लिए राज्यपाल से मिलकर अपनी बातों को लगातार रख रही है। सीएम ने सीएनटी एक्ट का खुल कर किया है उलंघन

धोखाधड़ी और पावर का किया है दुरुपयोग

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खनन पट्टा के लिए जिस पता का इस्तेमाल किया है वह बूटी मोड़ बरियातू अनगढ़ा का है। वहीं पट्टा कैंसिल करने का जो पता दिया है वह हरमू हाउसिंग कालोनी का है। इसी तरह से धनबाद और बोकारो में भी पता-ठिकाना बदल कर जमीन ली गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर वह कहां के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी कागजात बनाकर पूरे राज्य में जमीन की लूट हो रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना पैसे का कोई काम नहीं हो रहा है।

विकास ठप है और हेमंत सरकार को इसकी जरा भी फिक्र नहीं है। राज्य में कानून का राज तब तक स्थापित होना संभव नहीं है जब तक सत्ता पर हेमंत सोरेन काबिज हैं। मौके पर पाकुड़ पूर्व विधायक बेनी प्रसाद गुप्ता, जिला अध्यक्ष बलराम दुबे, बाबूधन मुर्मू, मिस्फिका हसन, अमृत पांडे, हिसाबी राय, अनुग्रहित प्रसाद साह,मीरा प्रवीण सिंह आदी मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!