बिना हेलमेट वालों का भी कटेगा ऑटोमैटिक चालान:ट्रैफिक कंट्रोल रूम से सीधा घर जाएगा चालान, शहर में व्यवस्था लागू

अब राजधानी रांची में बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों का ऑटोमैटिक चालान कट रहा है। ऐसे में वैसे लोगों को चेत जाने की जरूरत है, जो बिना हेलमेट के शहर की सड़कों में फर्राटे भरते थे। रांची की ट्रैफिक पुलिस ने अपने काम करने के तरीके में कई बदलाव कर दिए हैं। विशेष रूप से वैसे लोग जो बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं, उनका ऑटोमैटिक चालान कट जाएगा। ट्रैफिक पुलिस वाहन चालक के पास आएगी भी नहीं। चालान कटने के बाद सीधा आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाएगा। और यह सबकुछ होगा चौराहे पर लगे कैमरे की मदद से । शहर में यह व्यवस्था काम करना भी शुरू कर दिया है।
18 जगहों पर लगे हैं नंबर प्लेट रीडिंग कैमरे
इस सिस्टम को लागू करने के लिए शहर में 18 जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे काम भी कर रहे हैं। इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी जीवाहन उरांव ने बताया कि नयी सिस्टम के तहत जब बिना हेलमेट वाले चालक इन कैमरे के दायरे में आएंगे, कैमरे उनकी गाड़ी का नंबर प्लेट रीडिंग करेगा। फिर नंबर प्लेट को स्कैन कर, उसमें दर्ज पते पर चालान भेज दिया जा रहा है। इस सिस्टम का लाभ भी देखने को मिल रहा है। यह सिस्टम शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में हुई रिकॉर्ड के आधारा पर की जाएगी। बिना हेलमेट वालों का ऑटोमेटिक चालान काटने की व्यवस्था को शहर में लागू भी कर दिया गया है।
अब तक क्या होता था
ट्रैफिक डीएसपी जीवाहन उरांव के मुताबिक अब तक ऑटोमेटिक चालान काटने की व्यवस्था केवल वैसे लोगों पर लागू थी जो सिर्फ रेड लाइट जंप करते थे। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक के अन्य नियम के लिए ट्रैफिक पोस्ट के पास रहने वाले अधिकारियों के जरिए पूरा होता था। ऐसे में अक्सर देखने को मिलता था कि लोगों और ट्रैफिक पुलिस के बीच बहस हो जाया करती थी। लेकिन इस नए सिस्टम के लागू होने से ऐसा कुछ नहीं होगा। यातायात नियम तोड़ने वालों को ट्रैफिक कंट्रोल रूम से ही उनके घर पर चालान भेजा जाएगा।
आगे क्या होगा
ट्रैफिक डीएसपी जीवाहन उरांव के मुताबिक शहर के विभिन्न जगहों पर लगे आरएलवीडी-एएनपीआर कैमरा नियम तोड़ने वाले वाहन के नंबर प्लेट को चिह्नित करेगा। हाई स्पीड कैमरे वाहन के नंबर प्लेट की फोटो भी खींचेगा। इसके बाद उसे कंट्रोल रूम भेजेगा। कंट्रोल रूम में रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए पुलिस चालक की डिटेल निकालेगी और डाक से उसके घर पर चालान भेजेगी।
अब तक चार हजार चालान कटे
ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक इस व्यवस्था के तहत तीन माह पहले तक लगभग चार हजार लोगों को चालान भेजा गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार कई चालकों ने ऑनलाइन चालान जमा कर दिया है। लेकिन जिन्होंने अब तक इसे नहीं भरा है, उन्हें रिमाइंडर भेजा जा रहा है। अभी तक सिर्फ रेड लाइट जंप करने पर ही ऑटोमेटिक चालान काटा जा रहा था। लेकिन जल्द ही रांची में ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात करने, ट्रिपल राइड, सीट बेल्ट नहीं लगाने पर भी ऑटोमेटिक चालान कटेगा।