बाबूलाल मरांडी ने CM सोरेन पर बोला हमला, कहा- ‘ED से बचने के लिए सरकारी खजाने का हो रहा है इस्तेमाल’

झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जोरदार हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा शुरू होने से पहले से हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर रहे है. उन्होंने बताया था कि अपने संकल्प यात्रा में वे जनता को सरकार की खामियों से रूबरू करवाने का काम करेंगे. ऐसे में वो अब सरकार को कठघरे में खड़ा कर भी रहे हैं.

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हेमंत सोरेन को दोबारा समन भेजकर उनकी चल-अचल संपत्ति के बारे में पूछताछ के लिए 24 अगस्त को बुलाया है. जिसमें उनके जमीन-जायजाद और मनी लॉन्ड्रिंग के बारे में ED उनसे पूछताछ करेगी. वहीं अब बाबूलाल मरांडी ने भी अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर सरकार द्वारा कानूनी प्रक्रिया में खर्च का हिसाब देने की बात कही है.

‘सीएम ने अदिवासियों की जमीन लूटी’

दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि, हेमंत सोरेन रांची के मोराबादी मैदान में आएं और बताएं कि हेमंत कुमार सोरेन कौन है? मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बताए कि बसंत कुमार सोरेन कौन है? मुख्यमंत्री ये भी बताए कि दुर्गा प्रसाद सोरेन कौन है? उन्होंने कहा कि, हेमंत सोरेन के लोगों ने राज्य में करीब एक हजार करोड़ के पत्थर लूट की है, जिसकी जांच उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई द्वारा की जा रही है. उन्होंने आगे लिखा है कि मुख्यमंत्री ने अपना और अपने पिता शिबू सोरेन का नाम बदलकर अदिवासियों की जमीन लूटने का काम किया है. बाबूलाल मरांडी के अनुसार हेमंत सरकार ED के सवालों से बचने के लिए कानूनी प्रक्रिया का सहारा ले सकते हैं, जिस प्रक्रिया में भारी भरकम रुपये खर्च होंगे.

‘जनता को खर्च हुए रुपयों का हिसाब दें’
अब देखने वाली बात यह होगी कि वे इन रकमों का भुगतान अपनी जेब से करेंगे या सरकारी कोष से करेंगे. उन्होंने आगे कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार खुद को और अपने गुनाहों में शामिल तमाम लोगों को भी बचाने का काम कर रहे हैं. जिसमें करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गये हैं. वहीं अब झारखंड सरकार श्वेत पत्र जारी कर जनता को खर्च किये गये रुपयों का हिसाब दे. वहीं सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी हेमंत सोरेन को घेरते हुए कहा है कि, चलो बुलावा आया है ईडी ने बुलाया है. उन्होंने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री निर्दोष हैं तो उन्हें ED का सहयोग करना चाहिए आखिर न्याय प्रक्रिया से वे कब तक भागेंगे.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!