GIRIDIH

बाबूलाल मरांडी ने साधा हेमंत सरकार पर निशाना, कही ये बड़ी बात

गिरिडीह जिला के बैदापहरी गांव में नाबालिक छात्र के 29 मई को  दुष्कर्म के बाद कुएं में फेंक दिया गया था. पीडिता को अस्पताल में ले जाते समय उसकी मौत हो गई है. इस मामले पर अब पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लगातर इस मामले पर ट्वीट किये हैं और कार्रवाई की मांग की है.

हेमंत सोरेन पर साधा निशाना 

हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा ट्वीट किया, ‘झारखंड के गिरिडीह जिला के बैदापहरी गांव में एक हिंदू नाबालिग छात्रा के साथ मोहम्मद कैफ अंसारी और मोहम्मद आशिक अंसारी ने गैंगरेप किया और कुआं में डाल दिया.छात्रा की मौत हो गई.उसके विरोध में आज लोगों ने मार्च निकाला.झारखंड पुलिस की असंतोषजनक कारवाई से लोगों में भारी नाराज़गी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, तुष्टिकरण की मजबूरी से बाहर निकलिये.अपराधियों को कठोर सजा दिलवाने का इंतज़ाम कराईये.’

लव जिहाद मामले को लेकर साधा निशाना 

लव जिहाद मामले को लेकर उन्होंने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘झारखंड में लव जिहादियों की हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है कि सजा काट के आने के बाद भी न प्रशासन का डर है, ना फिर से पकड़े जाने का.विगत 14 जनवरी को अरमान खान ने लव जिहाद में रामगढ़ की ममता की निर्ममता से हत्या कर दी. ममता की हत्या के बाद अरमान का भाई आरजू खान ममता की बहन को जान से मारने की धमकी देने लगा.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,  ‘उक्त मामले में काफी दबाव के बाद आरजू की गिरफ्तारी हुई.अब वही आरजू खान जेल से निकलकर फिर से एक लड़की पर जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाते हुए कल रात 8 अन्य अपराधियों के साथ जबरन उसके घर घुसकर लड़की को जान से मारने का प्रयास किया.DGP झारखंड,  यह एक अत्यंत गंभीर मामला है, ऐसे लोगों को कौन संरक्षण देता है? जो दोबारा ऐसे अपराध करने पर भी नहीं हिचकते.’

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा,’ राज्य में ऐसी घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हुई है.अभी गिरिडीह का मामला शांत भी नहीं हुआ कि अब रामगढ़ में ऐसा दुःसाहस.मुख्यमंत्री जी भले ही आपको #KeralaStory एक काल्पनिक फिल्म मात्र लगती हो, लेकिन झारखंड में बड़े पैमाने पर ऐसा षड्यंत्र चल रहा है, इन षड्यंत्रों को रोकने की दिशा में अपना राजधर्म निभाइए.’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!