डुमरी उपचुनाव..भाजपा आज बताएगी अपना रूख:दो दिवसीय झारखंड दौरे पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कई मुद्दों पर करेंगे बैठक

भाजपा की ओर से डुमरी उपचुनाव को लेकर आज अपना पत्ता खोल सकती है। आज से भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी दो दिवसीय झारखंड के दौरे पर हैं। जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे वे रांची स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे। यहां डुमरी उपचुनाव को लेकर पार्टी के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उम्मीद जतायी जा रही है कि आज ही डुमरी उपचुनाव में आजसू को समर्थन देने पर सहमति जतायी जा सकती है। इसकी घोषणा आज ही हो सकती है।
17 अगस्त को जेएमएम की बेबी देवी करेंगी नामांकन
डुमरी उपचुनाव को लेकर जेएमएम ने अपनी ओर से सबकुछ साफ कर दिया है। दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी चुनाव लड़ेंगी। 17 अगस्त को वे नामांकन करेंगी। शनिवार को सीएम आवास में हुई बैठक में यह तय हुआ है कि उनके नामांकन में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त कई प्रमुख नेताओं के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। डुमरी उपचुनाव को हालांकि सिंपैथी वोट वाला चुनाव कहा जा रहा है, लेकिन भाजपा समर्थित आजसू उम्मीदवार से टक्कर होगी।
शिक्षक दिवस के दिन होगी वोटिंग
डुमरी उपचुनाव में वोटिंग शिक्षक दिवस के दिन होगी। चुनाव आयोग शेड्यूल के अनुसार नामांकन नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त है। उम्मीदवारों की ओर से दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 18 अगस्त को होगी। वैसे उम्मीदवार जो चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगे वे 21 अगस्त को अपना नाम वापस ले सकेंगे। उपचुनाव के लिए वोटिंग 5 सितंबर को होगी। मतों की गिनती 8 सितंबर को होगी। 10 सितंबर तक चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
2,98,629 मतदाता चुनेंगे अपना प्रतिनिधि
राज्य में होने वाला यह छठा उपचुनाव है। डूमरी विधानसभा में 2,98,629 मतदाता हैं। यही मतदाता अपना प्रतिनिधि का चयन करेंगे। चुनाव में खड़ा हो रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इन्हीं मतदाताओं के हाथ होगा। 2,98,629 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,54, 452 है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,44,174 है।
373 मतदान केंद्रों में 83 अतिसंवेदनशील
चुनाव आयोग की ओर से नोटिफिकेशन जारी करने के बाद उपचुनाव कराने को लेकर तमाम प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। डुमरी में कुल 2,98,629 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। डूमरी विधानसभा दो जिले में आता है। ये जिले बोकारो और गिरिडीह हैं। इसमें बोकारो जिला के तीन प्रखंड शामिल हैं। यहां 373 मतदान केंद्रों में वोटिंग होती है। जिसमें 83 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। वहीं संवेदनशील बूथों की संख्या 22 है।