JHARKHAND

डबलू ने पुलिस को बता दिए उस पर गोली चलाने वाले का नाम, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू, सारे दोस्‍त हुए फरार

धनबाद। बुधवार की रात वासेपुर बाइपास रोड पर मुस्लिम होटल में इकबाल और प्रिंस के करीबी वासेपुर निवासी मो. अनवर उर्फ चाइना डबलू पर गोली चली थी, जो उसके कान के ऊपर लगी थी।

गंभीर अवस्था में उसे दुर्गापुर के हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल ले जाया गया। वहां गुरुवार को आपरेशन कर गोली निकाली गई। उसे अब आइसीयू में रखा गया है। इस बीच पुलिस ने उसका बयान ले लिया है। इसमें उसने बता दिया है कि गोली किसने चलाई है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है, बावजूद अभी उनका नाम बताने से परहेज कर रही है।

घटनास्थल की छानबीन में पुलिस को पता चला है कि यहां शराब पार्टी हो रही थी। डबलू व उसके साथ मौजूद लोगों के बीच खाने-पीने के दौरान किसी बात पर विवाद हुआ, तब उस पर फायरिंग की गई।

डबलू के साथ होटल में जो लोग थे, उनकी तलाश हो रही है। सीसीटीवी फुटेज व घटनास्थल से बरामद शराब व बीयर की सात बोतलों से पुलिस को कई सुराग मिले हैं।

डबलू के सारे दोस्‍त हुए अपने-अपने घरों से फरार

सीसीटीवी कैमरे में जो युवक दिख रहे हैं, वे अपने घर पर नहीं हैं। पुलिस ने दावा किया है कि इन युवकों के पकड़े जाते ही सारी कहानी सामने आ जाएगी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सात युवक दिखाई दिए हैं।

इनकी पहचान पुलिस ने कर ली है। ये वासेपुर पांडरपाला व आसपास के हैं। जिस मेज पर सभी खाना-पीना कर रहे थे, वहां बीयर व शराब की बोतलें भी दिख रही हैं। इन बोतलों को जब्त किया गया है।

जल्‍द होगी गोली चलाने वालों की गिरफ्तारी

धनबाद के डीएसपी (विधि व्‍यवस्‍था) अरविंद बिन्‍हा ने कहा, डबलू अपने साथियों के साथ होटल में खाना-पीना कर रहा था। फुटेज में उसके सभी साथियों की तस्वीर आ चुकी है। आपसी विवाद में घटना हुई है। जख्मी के बयान पर प्राथमिकी होगी। घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज से काफी कुछ स्पष्ट हो चुका है। जल्द गोली मारने वालों को गिरफ्तार कर लेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!