झारखंड में बजा चुनावी बिगुल, इन दो जिलों में लागू हुई आदर्श आचार संहिता

झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर 5 सिंतबर को उपचुनाव की घोषणा होते ही गिरिडीह और बोकारो जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस दौरान जिले भर में किसी प्रकार के उद्घाटन, शिलान्यास, धरना प्रदर्शन जैसे कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे. मतदाताओं को जागरूक करने का काम भी तेज गति से हो रहा है. 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं.

बता दें भारत निर्वाचन आयोग ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव की डेट की घोषणा की है. इसके तहत पांच सितंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना आठ सितंबर को होगी. इसके पहले 10 से 17 अगस्त तक नामांकन, 18 अगस्त को स्क्रूटनी होगी जबकि नाम वापसी की डेट 21 अगस्त है. वहीं गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने डुमरी उपचुनाव से संबंधित पूरी जानकारियां देते हुए कहा कि, इस उपचुनाव में दो फ्लाईंग स्क्वॉड के अलावा तीन स्टेटिक टीम, दो वीडियो सर्विलांस और एक सहायक पर्यवेक्षक की तैनाती की जाएगी.

इन पहचान पत्रों के साथ कर सकते हैं मतदान
इसके साथ ही डुमरी में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां से पूरी चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी. बता दें कि, अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. अगर आप डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं, तो आप वोटर आईडी के अलावा अन्य कई पहचान पत्र के माध्यम से आप वोट कर सकते हैं. अगर आपके पास आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पोस्ट ऑफिस या बैंक पासबुक जिसमें तस्वीर हो, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन के कागजात जिसमें फोटो लगा हो, सर्विस कार्ड, ऑफिसियल पहचान पत्र जो सांसद व विधायक द्वारा निर्गत किया गया और यूडीआइडी कार्ड के जरिये मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कर सकते हैं.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!