घर से निकलने के पहले चेक कर लें कहीं आपकी ट्रेन रद्द तो नहीं, टाटानगर से खुलने वाली कई गाड़ियां नहीं चलेंगी

टाटानगर के रेल यात्रियों को परेशानी कम होते नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार को टाटानगर से खुलने वाली आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को टाटानगर-आसनसोल रेल खंड में निर्माण कार्य की वजह से आठ ट्रनों को रद्द किया गया है। बताया गया है कि चांडिल-मनीकुई स्टेशन के रोड ओवर ब्रिज पर रेलवे ट्रैक के ऊपर गर्डर लॉन्च करना है। जिसके कारण इस मार्ग पर पावर ब्लॉक किया गया है। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी।
रेलवे की ओर से चार ट्रेनें रद्द की गई हैं। इसमें टाटानगर-हटिया-टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस, टाटानगर- बरकाकाना- टाटानगर और झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम पैसेंजर रद्द रहेगी। आसनसोल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या आसनसोल-टाटानगर मेमू पैसेंजर शुक्रवार को अपनी यात्रा पुरुलिया में समाप्त करेगी। यह ट्रेन टाटानगर -पुरुलिया के बीच रद्द रहेगी।
चक्रधरपुर रेल मंडल होने वाले कार्य को लेकर कई ट्रेनें रद्द
वही शुक्रवार को ही दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में चक्रधरपुर और लोटा पहाड़ के बीच नॉर्मल हाइट सबवे (एनएचएस ारू करने के लिए ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक किया जाएगा। इस कारण 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि एक ट्रेन संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी। वही एक ट्रेन मार्ग बदल कर गंतव्य को जाएगी। रद्द करने वालों ट्रेनों में चक्रधरपुर-टाटानगर, राउरकेला-चक्रधरपुर और टाटानगर-इतवारी शामिल है। 12 मई को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22861 हावड़ा-कांटाबांजी एक्सप्रेस अपनी यात्रा को चक्रधरपुर में समाप्त करेगी। वही गाड़ी संख्या 22862 के मार्ग में चक्रधरपुर से चक्रधरपुर-हावड़ा स्पेशल के रूप में चलेगी। 12 मई को कांटाबांजी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22862 कांटाबांजी-हावड़ा एक्सप्रेस शुरू होने अपनी संक्षिप्त यात्रा राउरकेला में समाप्त करेगी। राउरकेला से राउरकेला-कांटाबांजी स्पेशल के रूपमें गाड़ी संख्या 22861 केमार्ग में चलेगी।
ट्रेनों का पुनर्निर्धारण
12 मई को राउरकेला से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08164 राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू स्पेशल राउरकेला से शाम के 4.20 मिनट के जगह शाम के 5.20 मिनट में प्रस्थान करेगी। ट्रेन जबलपुर से 11 मई को हावड़ा (संतरागाछी ) के लिए चली गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से राउरकेला-हटिया-मुरी-टाटानगर होकर गंतव्य को जाएगी।