घर में रोज दूध देने आता था युवक, मौका पाते ही दोस्तों के साथ मिलकर लाखों के गहने कर दिया गायब

हजारीबाग : सदर थाना के क्षेत्र के बंसीलाल चौक निवासी अजय गुप्ता के घर चोरी मामले का खुलासा हो चुका है. घर में रोजाना दूध पहुंचाने वाला पुरूषोत्तम यादव अपने दो दोस्तों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से चोरी गई गहने भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया. एसपी मनोज रतन चौथे ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.
27-28 जुलाई की रात अजय के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. अजय रात में परिवार सहित 2-3 घंटे के लिए कहीं गए थे. उसी दौरान घर में चोरी हो गई थी. अजय लौटा तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. उसने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि घर से करीब 10-12 लाख रुपये के गहने की चोरी हुई है. मामले एसपी मनोज रतन चौथे के संज्ञान में आया. उन्होंने एसडीपीओ महेश प्रजापति के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के आदेश दिए.
10-12 लाख रुपये के गहने की चोरी
जांच के क्रम में शक की सूई घर में रोज दूध पहुंचाने आने वाले पुरूषोत्तम यादव पर गई. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई. फिर उसकी निशानदेही पर राज गुप्ता और बंटी कुमार को गिरफ्तार किया गया. तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया. इनके पास से चोरी गई करीब 7 लाख के गहने भी बरामद हुए हैं. वारदात का मास्टर माइंड पुरूषोत्तम यादव है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.