RANCHI

ओडिशा ट्रेन हादसा: 250 शवों की पहचान के लिए गांव-गांव भेजी जाएगी मृतकों की तस्वीर, DC रांची ने बनाया प्लान

ओडिशा ट्रेन हादसे की चपेट में आए झारखंड वासियों की मदद के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर रांची के उपायुक्त के नेतृत्व में गठित टीम बालासोर पहुंची हुई है। उपायुक्त डॉ. राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम जब बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची तो क्षत-विक्षत शवों की हालत देखकर टीम के सभी सदस्य सिहर गए।

रांची उपायुक्त डॉ. राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि शवों की हालत ऐसी है कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने ऐसी हृदयविदारक दुर्घटना पहले नहीं देखी थी। शवों को देख सभी अधिकारियों की आंखे नम हो गई।

इस बीच बालासोर जिला प्रशासन ने झारखंड से गई टीम को 250 शवों की सूची सौंपी है। इसमें हर शव का एक-एक फोटो भी शामिल है। यहां से गई टीम के सामने अब शवों की पहचान करना एक बड़ी समस्या उभर कर सामने आ रही है।

4.5 हजार को भेजी जाएगी डीटेल

उपायुक्त राहुल सिन्हा ने बताया कि इसके लिए उनलोगों ने एक प्लान तैयार किया है, जिसमें हर शव की तस्वीर पंचायती राज्य निदेशक के माध्यम से राज्य के 4.5 हजार मुखिया को भेजी जाएगी। उनसे ही अपने गांव में, क्षेत्र में पहचान करायी जाएगी।

उन्होंने बताया शव की पहचान करने के बाद ही झारखंड से कितने लोगों की मौत हुई है यह पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल रविवार को इलाज के दौरान गोड्डा के दो घायलों की मौत हो गई, जिन्हें सड़क मार्ग से एंबुलेंस से घर भेजा गया है।

सबसे अधिक गोड्डा व दुमका के यात्री

फिलहाल जो आंकड़े रेलवे की तरफ से मिल रहे हैं, उसमें झारखंड के जो यात्रियों घायल हुए हैं या फिर मौत हुई है, उनमें से अधिकतर गोड्डा या फिर दुमका जिले के रहने वाले है। उपायुक्त ने बताया कि सबसे अधिक मौतें इन जिलों के जरमुंडी, महागामा, बोआरीजोर व ठाकुरगंगटी के लोगों की हुई है।

फिलहाल जो 250 शवों की फोटो मिली है उसे दुमका और गोड्डा के मुखियाओं को भेजा गया है। वहां से जो जानकारी मिलेगी उसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल अन्य पहलुओं पर भी काम किया जा रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, श्रम सचिव राजेश शर्मा, सदर अस्पताल से डाक्टरों की टीम ओडिशा के बालासोर गए हैं।

झारखंड के घायलों के इलाज में जुटी डॉक्टरों टीम

रांची से पहुंची टीम बालासोर मेडिकल कॉलेज में झारखंड के लोगों और घायलों को चिन्हित कर उनके इलाज में जुट गई है। कई घायलों की सर्जरी बुधवार को तय की गई है, इसके साथ ही जिन्हें हल्की चोटें लगी है उन्हें झारखंड वापस भी भेजा जा रहा है।

रविवार को चार लोगों को उपचार के बाद यहां से गई टीम ने उनके घर उन्हें रवाना किया। वहीं, यह घटना कोलकाता-चेन्नई मेन लाइन पर हुई है। ऐसे में काफी ट्रेनों के रूट को बदला गया है। जबकि कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!