GIRIDIH

इंपिरियल स्कूल ऑफ लर्निंग जमुआ के छात्र की बेरहमी से की पिटाई छात्र लापता

रिपोर्टर_बजरंगी महतो

गिरिडीह ज़िला के जमुआ में संचालित इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग में आज मंगलवार को 10वीं वर्ग में अध्ययनरत छात्र 15वर्षीय रितेश कुमार वर्मा पिता रामनिवास सिन्हा को स्कूल के दो शिक्षको ने बेरहमी से पिटाई कर दी, तभी से छात्र लापता है। प्रत्यक्षदर्शी सहपाठी छात्र छात्राओं ने कहा कि शिक्षक ने रितेश कुमार वर्मा को बेरहमी से मारा रूम में बंद करके जिसके बाद से रितेश को हमलोगों ने देखा नही है। प्राप्त जानकारी अनुसार रितेश कुमार वर्मा इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। स्कूल के संचालक संजय कुमार वर्मा है जिसने छात्र के गुम होने की सूचना छात्र के परिजनो को दी। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे छात्र के परिजनो ने पूरी खोजबीन की रितेश कुमार वर्मा की मगर कहीं कोई सुराग नहीं मिला। थक हारकर जमुआ थाना को सूचना दी। सुचना पाकर मौके पर पहुंची जमुआ पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया, पूछताछ की। छात्र के परिजनो ने जमुआ पुलिस से छात्र की खोजबीन करने की गुहार लगाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल में ना ही कोई सिक्योरिटी की व्यवस्था है और न ही रात में जनरेटर की व्यवस्था है। गिरिडीह में कई ऐसे निजी विद्यालय संचालित है जो सुरक्षा के मापदंड को पूरा नही करती है। आख़िर गिरिडीह शिक्षा विभाग किस नींद में सो रही है या इन विद्यालयों से मिलीभगत है विभाग की? आख़िर किस आधार पर ऐसे विद्यालयों को चलाने की परमिशन देती है शिक्षा विभाग? नौनिहालों के साथ निजी विद्यालय के संचालक इतनी क्रूरता और बेरहमी से पेश आते हैं उसका जिम्मेदार कौन है? गिरिडीह जिला प्रशासन इस विषय पर संज्ञान लेकर लापता छात्र को बरामद करे और ऐसे लुटेरे विद्यालयों के संचालकों पर मुकदमा दर्ज करे। समाचार मिलने तक छात्र का कोई सुराग हाथ नहीं लगा था। छात्र के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!