आसनसोल-वाराणसी मेमू आज से 17 जून के बीच 10 दिन रहेगी रद्द, कई और ट्रेनें भी विलंब से चलेंगी, देखें पूरी लिस्ट

धनबाद : शनिवार से 17 जून तक अलग-अलग दिनों में आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द रहेगी। जालियांवाला बाग, पुरुषोत्तम, पूर्वा व हटिया से पूर्णिया कोर्ट के बीच चलने वाली कोशी एक्सप्रेस विलंब से चलेगी।
डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर फीडर ब्रिज का हो रहा निर्माण
धनबाद रेल मंडल के टनकुप्पा से बंधुआ स्टेशन के बीच डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर फीडर ब्रिज निर्माण के लिए अलग-अलग दिनों में ट्रैफिक ब्लाक लिया जाएगा। ब्लाक के दिनों में धनबाद-गया रेल मार्ग पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इससे पहले छह मई से ही ट्रैफिक ब्लाक प्रस्तावित था। क्रेन उपलब्ध न होने से छह व नौ मई का ब्लाक स्थगित हो गया था।
पांच घंटे लेट खुली शक्तिपुंज
जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस के शुक्रवार रात 10:20 के बदले पांच घंटे विलंब से अल सुबह 3:20 पर खुलने की सूचना जारी की गई। इस वजह से शनिवार की शाम आने वाली ट्रेन विलंब से आएगी। इसके देर रात 10:50 पर धनबाद आने की संभावना है।
13 मई- 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ढाई घंटे, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस 90 मिनट, 18104 अमृतसर-टाटा जालियां वाला बाग एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट चलेगी। 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द।
16 मई- 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रहेगी। 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द। l
23 मई- 12801 पुरी – नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रहेगी। 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द। l
25 मई- 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस दो घंटे, 18104 अमृतसर-टाटा जालियां वाला बाग एक्सप्रेस दो घंटे लेट चलेगी। 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द। l 30 मई- 12802 नई दिल्ली -पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस दो घंटे, 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस दो घंटे लेट चलेगी। 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद। l
एक जून- 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रहेगी। 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 45 मिनट लेट से चलेगी। 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द।
आठ जून- 12802 नई दिल्ली -पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस दो घंटे, 18104 अमृतसर-टाटा जालियां वाला बाग एक्सप्रेस दो घंटे लेट चलेगी। 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द।
10 जून- 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रहेगी। 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द।
15 जून- 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, 18626 हटिया- पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रहेगी। 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 45 मिनट विलंब से चलेगी। 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू दोनों ओर से रद्द।
17 जून- 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्स. ढाई घंटे, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्स. डेढ़ घंटे, 18104 अमृतसर-टाटा जालियां वाला बाग एक्स. डेढ़ घंटे लेट चलेगी। 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्स. रद्द।