आज पाटलिपुत्र व रांची-गोड्डा एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी, ओडिशा हादसे की वजह कई ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

धनबाद से रांची के बीच कोटशीला स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लाक के कारण यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। धनबाद से चंद्रपुरा और बोकारो होकर रांची जाने वाली ट्रेनें बरकानाना होकर और टाटा जाने वाली ट्रेन पुरुलिया व चांडिल होकर चलेंगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि आद्रा मंडल के कोटशीला स्टेशन के पुराने फुट ओवरब्रिज के गार्डर को तोड़ा जाएगा। छह जून की देर रात 12:25 से सुबह 6:50 तक छह घंटे 25 मिनट का ट्रैफिक लिया जाएगा। इस वजह से रात में कोटशीला होकर ट्रेनें नहीं चल सकेंगी।
इन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग
- 18621 पटना- हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस चंद्रपुरा, बरकाकाना व मूरी होकर चलेगी।
- 18620 गोड्डा – रांची एक्सप्रेस चंद्रपुरा, बरकाकाना और मूरी होकर चलेगी।
- 18186 गोड्डा – टाटा एक्सप्रेस बोकारो, पुरुलिया, चांडिल होकर टाटा जाएगी।
लेट चलने वाली ट्रेनें
- गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस गोरखपुर से दो घंटे लेट से खुलेगी।
-
- 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस आधे घंटे तक रोक कर चलाई जाएगी।
इधर, ओडिशा के बालेश्वर में दो जून को हुए रेल हादसे के कारण गोमो, बोकारो, भागा व महुदा होकर चलने वाली ट्रेनें अब भी सामान्य नहीं हो सकी हैं। रेलवे ने मंगलवार व बुधवार को चलने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है। गौरतलब है कि इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं।
ओडिशा का भयावह रेल हादसा
- इस हादसे में तीन ट्रेनें शामिल थीं। एक मालगाड़ी, जो कि लूप लाइन में खड़ी थी और दो सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें- शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल सुपर फास्ट एक्सप्रेस और सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस, जिनके कुल 17 डिब्बे पटरी से उतर गईं।
यह हादसा बीते शुक्रवार यानि कि 2 जून को ओडिशा के बालासोर के पास बाहानगा स्टेशन के पास हुआ। इस दौरान सबसे पहले कोरोमंंडल मालगाड़ी से जा टकराई, जिससे ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ बगल के ट्रैक पर चले गए, जिस पर बेंगलुरु से चली यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस गुजर रही थी। इन डिब्बों से यह ट्रेन जा टकराई और भीषण हादसा हो गया।
रद्द की गई ट्रेनें
- आनंदविहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आज रद्द।
-
- 12876 अनंदविहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस आज रद्द।
- पुरी-आनंदविहार नंदनकानन एक्सप्रेस सात जून को रद्द।
- 12819 भुवनेश्वर – आनंदविहार ओडिशा संपर्क क्रांति सात जून को रद्द।