आईईडी की चपेट में आया नक्सली समर्थक:नक्सलियों से मिलकर लौट रहा था वापस आईईडी में पड़ा पैर, घटनास्थल पर ही मौत

नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कोल्हान जंगल के टोंटो थाना क्षेत्र में कई जगह पर आईईडी लगा रखी है। इसी आईईडी की चपेट में आने से एक नक्सली समर्थक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि वह नक्सलियों से मिलकर लौट रहा था। अचानक उसका पैर आईईडी में पड़ गया और उसकी मौत हो गयी।

इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र के राजबासा का रहने वाला अर्जुन सुरीन नक्सलियों के लिए काम करता था। उन तक मदद पहुंचाता था वह नक्सली समर्थक था। वह वनग्राम राजाबासा में रह नक्सलियों (भाकपा माओवादी) को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराता था।

एसपी ने बताया कि वह नक्सलियों से मिलने दो या तीन दिन पहले गया था। वनग्राम राजाबासा से हुसीपी गया था। मिलकर जब वह वहां से लौट रहा था तो उसके पैर आईईडी में पड़ गये। और उसकी मौत हो गयी। पुलिस यह जानकारी इकट्ठा कर रही है कि वह इस बार किस तरह की मदद लेकर नक्सलियों के पास गया था। अर्जुन सुरीन का आपराधिक इतिहास भी रहा है टोंटो थाना के दो कांडों में शामिल रहा है। पुलिस अब इस मामले में पड़ताल कर रही है। पुलिस ने उसके परिजनों से भी पूछताछ शुरू की है।

नक्सलियों ने कई जगहों पर जंगल के रास्ते में आईईडी बम और स्पाइक बिछा रखे हैं। सुरक्षा बल के अलावा आम ग्रामीण भी इन आईईडी की चपेट में आते रहते हैं। अबतक 12 से अधिक ग्रामीण इन आईईडी की चपेट में आ चुके हैं दूसरी तरफ सुरक्षा बल लगातार इन आईईडी बम को तलाशने और उन्हें हटाने में लगे हैं। अबतक कई सफल अभियान में रास्ते से कई आईईडी बम हटाए गये हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!